दिल्ली के इनकम टैक्स ऑफिस में लगी भीषण आग, खिड़कियों से कूदे कर्मचारी
नई दिल्ली. दिल्ली में इनकम टैक्स ऑफिस में भीषण आग लग गई है. यहां कार्यरत कर्मचारियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई. दमकल की 21 गाडिय़ां मौके पर आग बुझाने के लिए बुलाई गई. कुछ कर्मचारी अंदर फंस गए थे, जिनको निकालने के लिए हाईड्रोलिक मशीन की मदद ली गई.
दमकल विभाग की ओर से बताया गया कि आग की सूचना 2 बजकर 24 मिनट पर मिली थी. जिसके बाद कर्मियों ने जाकर मोर्चा संभाला. विभाग की ओर से कहा गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है.
आयकर भवन दिल्ली पुलिस मुख्यालय के पीछे बताया जा रहा है. बाद में और भी दमकल वाहन मौके पर बुलाए गए. 21 फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया. पुलिस भी मौके पर पहुंची. जो लोग अंदर फंसे थे, उनको सीढिय़ों के जरिए भी बाहर निकाला गया.