लोहरदगा – बोक्साइड ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत.
लोहरदगा – जिले के पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत देवदरिया के समीप शुक्रवार को हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की हुई मौत। मृतक युवक की पहचान पेशरार के सरजू पावा निवासी 27 वर्षीय ललित उरांव के रूप में हुई है।
मृतक युवक मोटरसाइकिल से सुबह अपने बच्चे को लेने लोहरदगा जा रहा था इसी लोहरदगा – दौरान देवदरिया मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया
जिससे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पेशरार थाना पुलिस मौके पर पहुंच
शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया गया जहां मृतक युवक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।