जम्मू: पाकिस्तान ने तमाम दांवपेच चलने के बाद आखिरकार मजबूरन भारतीय पायलट अभिनंदन को शुक्रवार रात अटारी बॉर्डर पर रिहा कर दिया. हालांकि, बौखलाए पाक ने अपनी खीझ नियंत्रण रेखा पर निकाली. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलाबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी. पुलिस ने बताया कि एलओसी के नजदीक कृष्णाघाटी सेक्टर में झलास इलाके के सलोत्री गांव में पाकिस्तानी सेना द्वारा दागा गया गोला शुक्रवार रात एक घर के अंदर फट गया, जिसमें एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘इसके अलावा, पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर उल्लंघन में दो नागरिकों और सेना के दो सैनिकों सहित चार लोग घायल हो गए हैं.’ बता दें कि पाकिस्तानी सैनिक पिछले आठ दिनों से पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी कर रहे हैं, जिसका भारतीय सेना के जवानों द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. स्थानीय निवासियों ने नियंत्रण रेखा पर युद्ध जैसी स्थिति बताया है. प्रशासन ने इन दोनों जिलों में नियंत्रण रेखा से 5 किलोमीटर के भीतर के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है और लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा है.