रांची। जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 के पांचवें मैच में इंडिया कैपिटल्स को अंतिम ओवर के रोमांचक मुकाबले में अर्बनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट में रांची लेग का आखिरी मैच इंडिया कैपिटल्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। टॉस जीतकर इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने पहले गेंदबाजी चुनी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद टीम ने 20 ओवर में 189/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हालांकि, कैपिटल्स ने शुरुआत अच्छी की और उन्हें जल्दी विकेट भी मिली। 10 रन के मामूली स्कोर पर हैदराबद की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन, गुरकीरत मान और कप्तान सुरेश रैना के बीच तीसरे विकेट के लिए मजबूत साझेदारी हुई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की शानदार साझेदारी की।
गुरकीरत टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने 3 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 54 गेंदों पर 89 रन बनाए। जबकि, रैना ने 27 गेंदों पर 46 रन बनाए। वहीं इंडिया कैपिटल्स के लिए इसुरु उड़ाना ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। जवाब में इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। कप्तान गौतम गंभीर पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। इस झटके से टीम उबर भी नहीं पाई थी कि हाशिम अमला भी जल्द मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। देखते ही देखते 43 रनों के स्कोर पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए।
यहां से टीम की हार साफ नजर आने लगी लेकिन केविन पीटरसन ने रिकार्डो पॉवेल के साथ मिलकर 72 रन जोड़े और एश्ले नर्स के साथ मिलकर 42 रनों की साझेदारी की। टीम को अब जीत नजर आने लगी मगर अंतिम ओवरों में हैदराबाद ने शानदान कमबैक किया। 18वें ओवर में पीटरसन के आउट होने के बाद मैच ने करवट ली। पीटरसन ने 77 रन बनाये जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। अंतिम ओवर में टीम को 11 रन चाहिए थे लेकिन कैपिटल्स 7 रन ही जोड़ पाए और मात्र 3 रन से यह रोमांचक मुकाबला गंवा दिया। अर्बनराइजर्स के लिए क्रिस म्पोफु ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।