कोल्हान हो फिल्म एंड म्यूजिक एसोसिएशन की बैठक मधुसूदन बानरा के अध्यक्षता में हुई।।
आने वाले समय में फिल्म और एल्बम के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का काम करेंगे : गुरा सिंकू
रामगोपाल जेना
चाईबासा
24 जून 2024 को हैंग आउट चाईबासा में कोल्हान हो फिल्म एंड म्यूजिक एसोसिएशन के द्वारा मधुसूदन बानरा के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया ।
इस बैठक में हमारे संगठन के द्वारा पिछले दिनों जमशेदपुर में आयोजित तीसरा नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ “हो” फुल फिल्म “बर बीते हासा लागिड” और सर्वश्रेष्ठ शॉट “हो” फिल्म “दुलड़ तोरांग ओंडो मिसे” के लिए अवार्ड मिलने पर संगठन के द्वारा सभी कलाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई साथ में सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया है।
संगठन के सचिव गुरा सिंकु ने कहा कि यह हमारे संगठन के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है कि हम लोग आने वाले समय में फिल्म और एल्बम के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का काम करेंगे और साथ में सरकार से भी मांग करेंगे कि स्थानीय कलाकारों को मंच देने का काम करें। संगठन के उपाध्यक्ष संजय सरिल देवगम ने कहा कि हमारा संगठन आगामी कुछ दिनों में जिला के सभी पंचायत स्तर में टीम बनाकर फिल्म को दिखाने का प्रयास करेगी।
संगठन के मीडिया प्रभारी श्याम कुदादा ने कहा कि हम लोग भाषा के प्रति अश्लीलता को रोकने का प्रयास करेंगे,बहुत से गाने एवं वीडियो में हमारे भाषा को गलत तरीका से प्रसार प्रचार किया जा रहा है जो की आने वाला समय के लिए घातक हो सकता है और हमारे भाषा संस्कृति को भी गलत तरीका से दिखाया जा रहा है
इन सभी को रोकने का प्रयास किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन सत्यजीत सुंडी के द्वारा किया गया । इस मौके पर लाल दिग्गी,सूर्या जामुदा, विकास उगूरसांडी, बुरु हो, श्याम कुदादा, तुराम सुंडी, प्रधान तामसोय आदि उपस्थित थे।