राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे केजरीवाल, ईडी ने मांगी 10 दिन की रिमांड
शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। केजरीवाल की ओर से रमेश गुप्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम चौधरी कोर्ट में पैरवी की।
ईडी ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मागी। इससे पहले शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। आपको बता दें कि ED की टीम ने लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार रात को सीएम केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर किया था।
प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता विरोध करते हुए बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय तक पहुंच गए। वहां पर उनकी बीजेपी कार्यकर्ताओं से झड़क हो गई। इस वजह से पुलिस ने इन पर लाठीचार्ज किया। इसके बाद पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
केजरीवाल ने याचिका ली वापस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका वापस लेकर सभी चौंका दिया। सीएम केजरीवाल ने ईडी द्वारा की गई गिरफ्तरी को कोर्ट में चुनौती दी थी।