जाम की समस्या से कांडी बाजार को जल्द निजात दिलाएंगे थाना प्रभारी,भाजपा नेताओं ने की मुलाकात
संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) : भाजपा का प्रतिनिधि मंडल बीस सूत्री अध्यक्ष-रामलाला दूबे व मंडल अध्यक्ष-श्रीकांत पाण्डेय के नेतृत्व में नये योगदान किये कांडी थाना प्रभारी दिपक कुमार से शनिवार को थाना में मुलाकात की। दोनों ने थाना प्रभारी को कांडी में योगदान देने के लिए बधाई देते हुए कांडी के वस्तुस्थिति से थाना प्रभारी को अवगत कराया।मंडल अध्यक्ष-श्रीकांत पाण्डेय ने थाना क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण सड़कों पर सड़क के दोनो किनारे पर लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण की जानकारी दी।साथ ही उन्होंने बताया कि बड़ी व छोटी गाड़ी चालकों द्वारा कांडी सड़क पर गाड़ी को खड़ा कर घंटो छोड़ दिया जाता हैं , जिससे हमेशा ही जाम की स्थिति बन जाती है।थाना प्रभारी ने जल्द ही जाम की समस्या से कांडी बाजार को निजात दिलाने की बात कही। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में थाना क्षेत्र में जल्द ही जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। मौके पर- भाजपा नेता रामलखन चंद्रवंशी , भोला मेहता ,सुरेन्द्र सिंह, प्रदिप दूबे सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
बाजार को जल्द निजात दिलाएंगे थाना प्रभारी,भाजपा नेताओं ने की मुलाकात*
संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) : भाजपा का प्रतिनिधि मंडल बीस सूत्री अध्यक्ष-रामलाला दूबे व मंडल अध्यक्ष-श्रीकांत पाण्डेय के नेतृत्व में नये योगदान किये कांडी थाना प्रभारी दिपक कुमार से शनिवार को थाना में मुलाकात की। दोनों ने थाना प्रभारी को कांडी में योगदान देने के लिए बधाई देते हुए कांडी के वस्तुस्थिति से थाना प्रभारी को अवगत कराया।मंडल अध्यक्ष-श्रीकांत पाण्डेय ने थाना क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण सड़कों पर सड़क के दोनो किनारे पर लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण की जानकारी दी।साथ ही उन्होंने बताया कि बड़ी व छोटी गाड़ी चालकों द्वारा कांडी सड़क पर गाड़ी को खड़ा कर घंटो छोड़ दिया जाता हैं , जिससे हमेशा ही जाम की स्थिति बन जाती है।थाना प्रभारी ने जल्द ही जाम की समस्या से कांडी बाजार को निजात दिलाने की बात कही। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में थाना क्षेत्र में जल्द ही जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। मौके पर- भाजपा नेता रामलखन चंद्रवंशी , भोला मेहता ,सुरेन्द्र सिंह, प्रदिप दूबे सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।