संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के सफल क्रियान्वयन को लेकर चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रमंडल स्तरीय मीडिया कर्मियों का एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लेंने के लिए नाला एवं कुंडहित के मीडियाकर्मियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने विधिवत रूप से हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।विदित हो कि देवघर के पंचायत प्रशिक्षण संस्थान देवघर में चुनाव आयोग द्वारा आयोजित किए गए एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए नाला एवं कुंडहित के दर्जनों मीडिया कमी नाला प्रखण्ड मुख्यालय से रवाना हुए।इस दौरान बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि शतप्रतिशत मतदान कराना ही लक्ष्य है।उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशो का हरहाल में पालन करने की अपील की।मौके पर तपन महतो,उत्तम कुमार मुनि,सुमन भट्टाचार्य,प्रकाश दत्ता आदि मिडियाकर्मी उपस्थित थे।
मिडियाकर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति