*■ उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) द्वारा जामताड़ा प्रखंड के चेंगायडीह में सामुदायिक पुस्तकालय खोले जाने वाले स्थल का निरीक्षण किया गया।*
■ *मौके पर उपस्थित लोगों को कोविड 19 से बचाव हेतु उचित व्यवहार अपनाने को अपील किया तथा शपथ भी दिलवाया*
आज दिनांक 11 नवंबर 2020 को उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) द्वारा जामताड़ा प्रखंड के चेंगायडीह में पुस्तकालय स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वहां का रंग रोहन तथा भवन में टूटे-फूटे जगहों का मरम्मत कराये गये स्थल को देखा। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
दीवार में महापुरुषों का चित्र लगाने तथा पढ़ने हेतु टेबल कुर्सी आदि का व्यवस्था करवाने हेतु निदेश दिया।
वहीं मौके पर उपस्थित लोगों को कोविड 19 से बचाव हेतु उचित व्यवहार अपनाने को अपील किया तथा शपथ भी दिलवाया। उन्होंने अपील किया कि कल लगने वाले विशेष जांच शिविर में परिवार सहित जाकर कोरोना जांच करवाएं। कहा कि बाहर निकलते समय मास्क पहनें, सार्वजनिक स्थलों पर शारीरिक दूरी का पालन करें, बार बार अपने हाथों को साबुन से धोने हेतु अपील किया। ताकि जिले में बढते कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता है।