जमशेदपुर : माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने माधुरी का मनाया जन्मदिन , मतदाता जागरूकता के थीम पर जन्मदिन कों विशेष रूप से मनाया,विभिन्न माध्यमो से मतदान की अपील
जमशेदपुर मे बहुचर्चित सीनेतारीका माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने माधुरी का जन्मदिन मनाया, इस बार मतदाता जागरूकता के थीम पर उन्होने जन्मदिन कों विशेष रूप से मनाया, जहाँ विभिन्न माध्यमो से उन्होंने सभी से मतदान की अपील की.
बता दें हर वर्ष पप्पू सरदार माधुरी दीक्षित के जन्मदिन कों बड़े ही धूम धाम से मनाते हैं और हर वर्ष का थीम अलग अलग होता है, लेकिन इस बार लोकतंत्र के महापर्व मतदान कों उन्होंने जन्मदिन का थीम बनाया, अपने दुकान कों उन्होंने मतदान जागरूकता के पोस्टरों से पाट दिया साथ ही मतदान जागरूकता के स्लोगन के साथ माधुरी कों दर्शाया, इस दौरान गणपति पूजन भी किया गया और भगवान गणेश की मूर्ति भी विशेष रूप से तैयार की गई थी
जिसमे भी मतदान के प्रति जागरूकता स्पस्ट झलक रही थी, वहीँ अलग अलग क्लाकृतियों के माध्यम से भी वोट की अपील सभी से की गई, झारखण्ड राज्य के सांस्कृतिक नृत्य की झलक भी यहाँ दिखी साथ ही इवीएम रूपी केक भी यहाँ काटा गया, मौजूद लोगों उनके इस प्रयास की भूरी भूरी प्रसंशा भी की, वहीँ यहाँ मौजूद नये वोटरों ने भी सभी से वोट डालने की अपील की
– वहीँ पप्पू सरदार ने कहा की पूरा बॉलीवुड देशवासियों से वोट देने की अपील कर रहा है, ऐसे मे उनका भी फ़र्ज बनता है की इस खास मौके पर सभी कों मतदान के प्रति जागरूक करें.