सुदृढ़ प्रजातंत्र हेतु वृहत्तर सहभागिता कोई मतदाता छूटे नहीं
निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम के शहरी एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में चलंत एलईडी वाहन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा हैI इसी क्रम में मतदाताओं की वृहत्तर सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा SVEEP कार्यक्रम के तहत चलंत एलईडी वाहन HR67B 3045 के माध्यम से घाटशिला प्रखंड के जोडिसा पंचायत अंतर्गत छोलागोडा, कामारीगोडा एवं पिंड्राबाद गांव में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता जागरूकता संबंधित वीडियो क्लीप- वोट जरूर देना, गंगा गए गंगादास-जमुना गए जमुनादास, मस्ती दोस्ती मतदान आदि दिखाकर मतदाताओं को जागरूक किया गयाI ज्यादा से ज्यादा मतदाता 12 मई मतदान दिवस के दिन पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान करें इस हेतु जिला स्तर से लेकर प्रंखंड और पंचायत स्तर तक मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा हैI जिला प्रशासन शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार के सभी माध्यमों के जरिए हर वर्ग के मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने को लेकर कटिबद्ध हैI
*लोकतंत्र का यह आधार, वोट न कोई हो बेकार*
*बूढ़े हों या जवान, सभी करें