गृह मंत्री अमित शाह आज देर शाम आएंगे रांची
भाजपा के तरफ से 20 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक होने वाली परिवर्तन यात्रा की कल से करेंगे भोगनादिह से शुरुआत
20 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में स्वतंत्रता सेनानी सिंधु कान्हू की जन्मस्थली पहुंचेंगे.वहां करेंगे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित….. केंद्रीय गृह मंत्री दोपहर 12:30 बजे साहिबगंज जिले के पुलिस लाइन मैदान पहुंचेंगे वहां वे संथाल परगना परिवर्तन यात्रा का करेंगे शुभारंभ और जनसभा को करेंगे संबोधित
3:00 बजे वह गिरिडीह जिले के जमुआ स्थित झारखंड धाम के लिए करेंगे प्रस्थान .अमित शाह झारखंड धाम में 3:30 बजे से परिवर्तन महासभा को करेंगे संबोधित…….. साथ ही धनबाद प्रमंडल परिवर्तन यात्रा की भी करेंगे शुरुआत