*19 मार्च को जबरदस्त होली दुगोला कार्यक्रम का आयोजन*
संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रानाडीह में जबरदस्त होली दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।उक्त विषय की जानकारी कमेटी अध्यक्ष-प्रभाकर चौबे ने दी। उन्होंने कहा कि दिनांक 19/3/ 2019 को राणाडी में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में होली दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,जोकि झारखंड और बिहार के बीच होली मुकाबला होगा।उन्होंने कहा कि सुनील अकेला झारखंड व चंदन चाहेता बिहार के प्रसिद्ध व्यास का आगमन होगा।कार्यक्रम रात्रि के 9:00 बजे से प्रारंभ होगा। साथ ही उन्होंने दर्शकों से आग्रह करते हुए कहा है कि काफी संख्या में उपस्थित होकर इस होली दुगोला कार्यक्रम का आनंद लें।