शांति और सौहार्द के वातावरण में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई
राष्ट्र संवाद संवाददाता
ईद उल अजहा के अवसर पर टेल्को मस्जिद में शांति और सौहार्द के वातावरण में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई तथा वतन की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। इस अवसर पर शांति एवं सद्भावना बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने के लिए केंद्रीय शांति समिति एवं थाना शांति समिति के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति देखने को मिली। मुख्य रूप से शांति समिति के नंदलाल सिंह ,ओम प्रकाश उपाध्याय , चंद्रभान सिंह ,रियाजुद्दीन खान शाहिद परवेज ,शाह आलम खान , इम्तियाज अहमद ,अनिल प्रकाश , महेश प्रसाद ,रितेश शरण ,आमिर सोहेल ,साजिद खान ,अली अख्तर ,आलम ताज, उत्तरी घोड़ा बांदा पंचायत के मुखिया छोटा टुडू , वार्ड मेंबर मोहम्मद शाहजहां उर्फ दारा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर टेल्को मस्जिद ईदगाह में राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव का वातावरण देखने को मिला। सभी धर्म एवं संप्रदाय के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी और एक दूसरे के घरों में जाकर ईद की सेवइयां खाई।


