डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने चाकुलिया प्रखंड के विरदोहो पंचायत के विभिन्न गाँवों का दौरा कर लोगों की समस्यायें सुना तथा कहा
10 महीने से ग्रीन कार्ड धारियों को राशन न देकर झामुमो गठबंधन सरकार ने गरीबों को अपने भाग्य भरोसे छोड़ा
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने आज चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न गाँवों रेंगड़पहाड़ी, ढेंगाम, तिलाबनी तथा बड़ानाटा का दौरा कर लोगों की समस्यायें सुना।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉ गोस्वमी ने कहा कि झामुमो गठबंधन सरकार की गलत नीतियों एवं रवैये के कारण लोगों को कफी तकलीफें उठानी पड़ रही है। ग्रीन कार्ड धारियों को सरकार 10 महीने से राशन दे न सकी। वुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन का नियमित भुगतान नहीं हो रहा है। चाकुलिया प्रखंड के गांवों में सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है। अधिकांश गांवों में चापाकल खराब होने के कारण पेय जल हेतु लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है।
भ्रष्टाचार का सर्बत्र बोलबाला है। झामुमो गठबंधन सरकार से जनता का पूरी तरह से विश्वास उठ चुका है । डॉ गोस्वामी ने लोगों से राज्य की बेहतरी तथा चाकुलिया के विकास के लिए आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा को समर्थन प्रदान करने का आह्वान किया। डॉ गोस्वामी के साथ दौरे में वरीय भाजपा नेता शम्भूनाथ मल्लिक, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवाशीष मंडल, महादेव महतो, तपन नायक, ठाकुर दास महतो, बंकिम महतो, हिमांशु बेरा, महेंद्र नायक, बैद्यनाथ महाली, इंद्रजीत गोप, कंचन नायक आदि शामिल थे।