पुलिस महानिदेशक,झारखंड, मेडिका अस्पताल जाकर धायल जवानों से मिले एवं उनके शौर्य को सराहा
आज दिनांक-13.06. 2019 को श्री कमल नयन चौबे, भा0पु0से0 महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड ने मेडिका अस्पताल राँची,जाकर नक्सल विरोधी घटना में घायल जवानों से मुलाकात की एवं जवानो के ईलाज के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड ने जवानो का मनोबल बढ़ाते हुये 10000/-रु० एवं फल देकर उनका मनोबल बढ़ाया। पुलिस महानिदेशक, झारखंड ने अपने कार्यक्रम में घायल जवानों से मिलने को वरीयता देकर राज्य के पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया एवं नक्सलबाद से कड़ाई से निपटने का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर श्री मुरारीलाल मीणा,अपर पुलिस महानिदेशक,अभियान, श्री हरिलाल चौहान,पुलिस अधीक्षक, झारखंड जगुआर एवं कर्नल जे०के०सिंह, पु०अ०प्रशिक्षण उपस्थित रहे।