राघवेंद्र जिला इकाई अध्यक्ष संदीप बने महासचिव
झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की कार्यशाला संपन्न
पत्रकार संयमित एवं संतुलित रिपोर्टिंग करें: उपायुक्त
जमशेदपुर: झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला पूर्वी सिंहभूम इकाई के तत्वावधान में स्थानीय निर्मल गेस्ट हाउस में चुनावी रिपोर्टिंग को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यशाला की अध्यक्षता एसोसिएशन के झारखंड इकाई अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने की तथा इसका संचालन पत्रकार राघवेंद्र कुमार ने किया.
इस मौके पर उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम अमित कुमार ने चुनावी आदर्श आचार संहिता, माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए पत्रकारों को तथ्यपरक, संयमित एवं संतुलित रिपोर्टिंग पर जोर दिया. उनके अनुसार प्रत्याशी की उपलब्धि को अखबार में छापा जाना पेड न्यूज की श्रेणी में माना जाएगा लेकिन पत्रकार अखबार में प्रकाश प्रत्याशियों की उपलब्धि अथवा कार्य का तथ्यात्मक आलोचनात्मक रिपोर्ताज देता है तो उसे खबर की श्रेणी में रखा जा सकता है परंतु लिखने की शैली से भी पता चल जाता है कि पत्रकार अथवा अखबार किसी खास उम्मीदवार के प्रति जनमत का रुझान पैदा करने की मनसा पाले हुए हैं. जो कि पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और जिला में एमएएमसी सेल का गठन किया गया है जो अखबारों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की रिपोर्ट पर ध्यान देता है और उसकी मॉनिटरिंग करता है और यदि शिकायत मिलती है तो चुनाव आयोग की ओर से कार्रवाई हेतु इस पर सकारात्मक कदम उठाए जाते हैं. उन्होंने पत्रकारों को इस लोकतंत्र के महान पर्व के लिए खुलकर लिखने का आग्रह किया परंतु चेताया भी कि ओपिनियन बनाकर मतदाता पर थोपने की कोशिश नहीं होनी चाहिए.
वहीं उन्होंने पोर्टल एवं सोशल मीडिया के सेरोगेट पर चुनाव आयोग द्वारा मॉनिटरिंग किए जाने की भी जानकारी दी. उनके अनुसार चुनाव आयोग के निर्देश पर मीडिया सेंटर की व्यवस्था रहेगी और यही से पत्रकार अपनी रिपोर्टिंग भेज सकेंगे. मतों की गिनती के दौरान रिपोर्टिंग में होने वाली परेशानियों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी शाह उपायुक्त ने कहा कि प्राधिकृत व्यक्ति के साथ ही मतगणना स्थल पर रिपोर्टर जा सकेंगे परंतु किसी भी हालत में वे कंट्रोल यूनिट का फोटो नहीं खींच सकते हैं. पेट न्यूज़ तथा संगठन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, दैनिक आईना के मुद्रंक एवं प्रकाशक ब्रजभूषण सिंह, राष्ट्र संवाद के संपादक देवानंद सिंह राष्ट्रीय कमेटी के शाहनवाज हुसैन, अंजनी पांडे, अजय महतो, शंभू श्रवन, संदीप सावर्ण, कुलविंदर सिंह आदि ने विचार रखे. इस अवसर पर मनीष सिंहा संतोष मिश्रा सैयद मुज्तबा रिजवी रघुवंश मणि सिंह शहीद जिला के सभी ग्रामीण अंचल के पत्रकार उपस्थित
राघवेंद्र जिला इकाई अध्यक्ष बने
जमशेदपुर: जिला के वरीय पत्रकार राघवेंद्र कुमार झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला पूर्वी सिंहभूम इकाई के नए अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुन लिए गए. प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह एवं राष्ट्रीय कमेटी के शाहनवाज हुसैन की उपस्थिति में नए सिरे से कमेटी का गठन किया गया. जिला कमेटी में संदीप सावर्ण महासचिव, कोषाध्यक्ष अंजनी पांडे संगठन सचिव कुलविंदर सिंह बनाए गए हैं. जिला अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में जिला के सभी पत्रकारों को एकजुट करना है जिससे बुनियादी अधिकारों का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा सके.