जमशेदपुर संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। जिले में कुल 67.17 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा वार मतदान प्रतिशत कि अगर हम बात करें तो
44-बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान 78.19 प्रतिशत हुआ, 44 बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र 143 अपग्रेडेड मिडिल स्कूल करकटा में सबसे अधिक 89.52 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि बहरागोड़ा विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 47 मनोहर लाल प्लस टू हाई स्कूल चाकुलिया में सबसे कम 58.17 प्रतिशत मतदान हुआ।
वहीं 45-घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 74.55 प्रतिशत,
45 घाटशिला विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 139 अपग्रेडेड मिडल स्कूल पानीजिया में सबसे अधिक 94 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि घाटशिला विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 203 सामुदायिक भवन में 27.55 प्रतिशत ही मतदान हुआ।
46-पोटका विधानसभा क्षेत्र में 72.14 प्रतिशत,
46 पोटका विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 130 प्राइमरी स्कूल चतरो में सबसे अधिक मतदान 89.75 प्रतिशत रहा। 46-पोटका विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 57 प्राइमरी स्कूल करनडीह में सबसे कम 42.07 प्रतिशत मतदान हुआ
47 जुगसलाई विधानसभा में 69.57 प्रतिशत
47 जुगसलाई विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 68 प्राथमिक स्कूल पीलाबुनी में सबसे अधिक 92.28 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि जुगसलाई विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 199 लोको कॉलोनी एम ई स्कूल में 42.45 प्रतिशत मतदान हुआ
48 जमशेदपुर (पूर्वी) में 58.80 प्रतिशत मतदान हुआ,
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 190 नारायण हिंदू कुष्ठ आश्रम बर्मामाइंस में 81.91 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मतदान केंद्र संख्या 161 टेल्को उर्दू हाई स्कूल में सबसे कम 35.36 प्रतिशत मतदान हुआ।
49 जमशेदपुर (पश्चिमी) विधानसभा में कुल मतदान 55.95 प्रतिशत हुआ।
वहीं 49 जमशेदपुर (पश्चिमी) विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 133 ठक्कर बाप्पा मिडिल स्कूल धातकीडीह में सबसे अधिक 73.39 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 168 ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वुमेन में सबसे कम 26.13 प्रतिशत मतदान हुआ।
इस प्रकार शहरी क्षेत्र में पुरुषों का मतदान 58 .43 प्रतिशत रहा जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत 56.27 प्रतिशत रहा। इस प्रकार शहरी क्षेत्र में कुल मतदान का प्रतिशत 57.04 प्रतिशत रहा।
वहीं अगर ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत की बात करें तो पुरुषों का मतदान प्रतिशत 74.57 रहा जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत 73.50 प्रतिशत रहा। इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में कुल मतदान 74.04 प्रतिशत रहा।
जमशेदपुर संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत काफी अधिक रहा।
44 बहरागोड़ा विधानसभा की मतदान केंद्र संख्या 136 अपग्रेडेड मिडल स्कूल कोसाफलिया में सबसे अधिक महिलाओं का मतदान 92.20 प्रतिशत रहा।
45 घाटशिला विधानसभा के 136 अपग्रेडेड मिडल स्कूल पानी जिया में महिलाओं का मतदान प्रतिशत सबसे अधिक 96.81 प्रतिशत रहा।
46 पोटका विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 252 प्राइमरी स्कूल दिगरसाई में महिलाओं का मतदान प्रतिशत सबसे अधिक 98.14 प्रतिशत रहा।
47 जुगसलाई विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 69 प्राथमिक स्कूल माकूला में महिलाओं का मतदान प्रतिशत सबसे अधिक 94.84 रहा।
48 जमशेदपुर (पूर्वी)विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 190 नारायण हिंदू कुष्ठ आश्रम में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत सबसे अधिक 83.94 प्रतिशत रहा।
49 जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 03 सामुदायिक भवन परदेसी पाड़ा सोनारी में महिलाओं का मतदान प्रतिशत सबसे अधिक 83.58 प्रतिशत रहा।
जमशेदपुर संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बनाए गए 25 महिला बूथों में विधानसभा वार जिन मतदान केन्द्र पर मतदान प्रतिशत सबसे अधिक रहा वो इस प्रकार है।
47 जुगसलाई विधानसभा के 192 मतदान केंद्र आरती पटेल हाई स्कूल उत्तरी छोर का मतदान प्रतिशत 57.12 प्रतिशत रहा
48 जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 289 गुरु नानक मिडिल स्कूल साकची में सबसे अधिक 66.02 प्रतिशत मतदान हुआ
49 जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा की मतदान केंद्र संख्या 257 आरबीएस इंग्लिश स्कूल डिमना रोड में सबसे अधिक 68.21 प्रतिशत मतदान हुआ।
सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जिले में दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिले में कुल दिव्यांग मतदाताओं का मतदान 94.57 प्रतिशत रहा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में दिव्यांग मतदाताओं के शत प्रतिशत मतदान हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर, रैंप के साथ में वॉलिंटियर्स की व्यवस्था की गई थी। जिसके कारण जिले में 94.57 मतदान संपन्न हुआ, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। विधानसभा वार दिव्यांग मतदाताओं के मतदान प्रतिशत कि अगर हम बात करें तो 44 बहरागोड़ा विधानसभा में 91.27 प्रतिशत
45 घाटशिला विधानसभा में 92.98 प्रतिशत
46 पोटका विधानसभा में 96.69 प्रतिशत
47 जुगसलाई विधानसभा में 98.51प्रतिशत
48 जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में 93.93 प्रतिशत और
49 जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा में 98.06 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त,पूर्वी सिंहभूम ने जमशेदपुर वासियों का चुनाव में भागीदारी हेतु आभार प्रकट किया उन्होंने तमाम संस्थाओं, संगठनों का भी आभार प्रकट किया जिनके द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, उन्होंने विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं का आभार प्रकट किया, जिले में दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मतदान में भागीदारी का ही परिणाम है की जिले में अब तक सर्वाधिक मतदान प्रतिशत 94.57 प्रतिशत रहा। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराने में एनएसएस के कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने एन एस एस कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई किया। तमाम कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया जिन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने व मतदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपायुक्त द्वारा विशेष रूप से मीडिया का आभार प्रकट किया गया, उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा जिला प्रशासन का हर कदम पर सहयोग किया गया जो निश्चित रूप से इस जिला में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में मददगार साबित हुआ, उन्होंने सभी प्रत्याशियों का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया।