विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पीएचसी में सोमवार को फ्लेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ अंचलाधिकारी वीणा भारती ने किया। उक्त अवसर पर उपस्थित पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा 14 दिनों तक लगातार घर घर जाकर 2 से ऊपर सभी लाभार्थियों को फ्लेरिया का डी ई सी तथा अल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाना है। उन्होंने कहा कि दो वर्ष से नीचे आयु वर्ग के बच्चे, गर्भवती एवं धात्री सहित गम्भीर रूप से बीमार लोगों को उक्त दवा नहीं खिलाना है। उक्त कार्यक्रम के लिए प्रखंड क्षेत्र में कूल 82 टीम व 8 पर्यवेक्षक लगाया गया है।
उक्त अवसर पर पीएचसी में कार्यरत डॉ फारूक,बीएच एम जितेन्द्र कुमार, बी सी,एम प्रियंका कुमारी, केयर ऋतुराज, राजकुमार, रंजन कुमार, भारती कुमारी, आशा गुड्डी कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका रुबी कुमारी एवं ग्रामीण लाभार्थी उपस्थित थे।