झूठे वादों एवं जुमलों को सुन-सुन कर थक चुकी जमशेदपुर की जनता : सीएम
जमशेदपुर में आयोजित सभा में सीएम चंपाई सोरेन ने बीजेपी पर बोला जमकर हमला
जमशेदपुर : देश में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड का सियासी पारा भी गर्म है। पक्ष और विपक्ष की ओर से बयानबाजी तेज हो गयी है। इस बीच सीएम चंपाई सोरेन ने जमशेदपुर में आयोजित दोनों सभा में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि झूठे वादों एवं जुमलों को सुन-सुन कर थक चुकी जमशेदपुर की जनता “परिवर्तन” की तैयारी में है। इस बार एक गरीब किसान का बेटा, समीर कुमार मोहंती, सांसद के तौर पर यहां रहने वाले 23 लाख लोगों का प्रतिनिधि बनेगा तथा उनके हर सुख-दुख का भागीदार बनेगा।
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने 2004 लोकसभा चुनाव की याद दिलायी और कहा है कि क्या आपको साल 2004 का लोकसभा चुनाव याद है। उस समय के माहौल को याद कीजिए और 4 जून को “चौंकाने वाले परिणामों” का इंतजार कीजिए।
बता दें कि साल 1999 से 2004 तक केंद्र में एनडीए की सरकार थी। सफलता पूर्वक सरकार चलाने के बाद भाजपा ने शाइनिंग इंडिया और फील गुड का नारा दिया, लेकिन 2004 के चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। उन्हें 145 सीटें मिली थी। वहीं, झारखंड की बात करें तो कांग्रेस को 14 में से 6 सीटें, झामुमो को 4, राजद को दो, जबकि भाजपा और लेफ्ट को एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा था।
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने यह भी दावा किया है कि झारखंड समेत पूरे देश की जनता यह देख रही है कि गांव से लेकर शहर तक और मोहल्लों से लेकर बाजारों तक, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जनता का स्नेह, सहयोग व समर्थन मिल रहा है। उनका दावा है कि पिछले चार वर्षों में हर जरूरतमंद परिवार तक सरकार पहुंची और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया। रोटी, कपड़ा, मकान, पेंशन समेत शिक्षा के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने में हमारी सरकार काफी हद तक सफल रही।
पोटका:राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जमशेदपुर के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों मे शुमार पोटका प्रखंड में आयोजित एक सभा कों सम्बोधित किया, वें हवाई मार्ग से हेलीकोप्टर के माध्यम से सीधे सभा स्थल पर पहुंचे, इस दौरान उनके साथ राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता एवं इंडी प्रत्याशी समीर मोहंती भी मौजूद रहे, वहीँ पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार के अगुवाई मे सभा का आयोजन किया गया था, सभी ने इस दौरान इंडी प्रत्याशी कों जीत दिलवाने का संकल्प लिया, मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा,
उन्होंने कहा की काला धन से लेकर मेहँगाई और गैस से लेकर आवास जैसी तमाम केंद्र सरकार की योजनाएं केवल जुमला निकला, उलटे झारखण्ड सरकार ने खुद से ही आबुआ आवास की योजना शुरू की और कुल 20 लाख पक्का घर बनाया जायेगा, उन्होंने कहा की राज्य सरकार के विकास की गति कों रोकने के लिए झूठे मामले मे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कों जेल भेजा गया है, लेकिन अब इस चुनाव मे जनता केंद्र सरकार और भाजपा कों जवाब देगी.