सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में तेजी लायें-रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सितंबर में 15 हजार शहरी आवासों का गृह प्रवेश एक साथ कराया जायेगा। इसमें मंत्री, सांसद, विधायक अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही 34333 स्वीकृत नये आवासों का भूमि पूजन भी एक साथ पूरे राज्य में होगा। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने झारखंड मंत्रालय में नगर विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कहीं।
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि कहीं भी घर निर्माण में देरी की खबर न आये। जरूरत हो तो नियमों का सरलीकरण करें। नींव खोदनेवालों को पहली किस्त अवश्य मिल जाये। अगली किस्त भी इसी प्रकार मिलती रहे। फोटो अपलोड करने के साथ दिन के भीतर किस्त आ जाये, इसे सुनिश्चित करें। लाभुक को भी फोटो अपलोड करने का पावर दें। इसके बाद कोताही होने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी।
नमामी गंगे के तहत सितंबर में बंदरगाह का उदघाटन
मुख्यमंत्री ने कहा कि साहेबगंज में गंगा नदी पर बन रहे बंदरगाह का निर्माण जल्द पूर्ण करें। सितंबर में इसका उदघाटन किया जायेगा। साथ ही वहां बन रहे सात घाटों का निर्माण भी सितंबर तक पूर्ण हो जायेगा। उनका उदघाटन भी किया जायेगा। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि गंगा नदी में गिरनेवाले तीन में से दो नाले को बंद कर दिया गया है। बचे हुए एक नाले को भी 15 दिन में बंद कर दिया जायेगा।
मजदूरों को प्रशिक्षित करायें, मेहनतना बढ़ जायेगा
असंगठित मजदूरों को स्कील्ड करायें
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के असंगठित मजदूरों को 15 अगस्त तक स्कील्ड करायें। इससे उनका मेहनतना बढ़ जायेगा। स्वास्थ्य, बच्चों की शिक्षा, पेंशन योजना आदि का लाभ भी उन्हें मिलने लगेगा। इसके साथ ही पेंट-शर्ट, साड़ी, स्वेटर आदि भी मिलने लगेंगे।
शहरों की साफ-सफाई पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों की सफाई पर विशेष फोकस करें। रेलवे स्टेशन, एयर पोर्ट के आस-पास समेत सभी मुख्य सड़कों पर सफाई का खास ध्यान रखें। इन स्थानों पर बाहर के लोग ज्यादा आते हैं। गंदगी रहने से राज्य और शहर के बारे में उनका अनुभव खराब रहेगा।
वेंडर मार्केट में बसायें दुकानदार
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची में अटल वेंडर मार्केट का उदघाटन काफी पहले किया जा चुका है। इसमें आवंटित दुकानदारों को तत्काल शिफ्ट करें। सड़क पर मार्केट नहीं लगना चाहिए। करोड़ो रुपये खर्च कर सरकार ने उनकी सहूलियत के लिए भी वेंडर मार्केट बनाया है। इसे कड़ाई से लागू करें।
ट्रेड लाइसेंस का रिनुअल हर दस साल में कराना होगा
बैठक में नगर विकास मंत्री श्री सीपी सिंह के आग्रह पर निर्णय लिया गया कि अब ट्रेड लाइसेंस का रिनुअल हर दस साल में कराना होगा। साथ ही देरी होने पर रोजाना 10 रुपये का फाइन अब नहीं लगेगा। इसे अब 20 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। अभी दिसंबर तक बिना फाइन दिये लोग रिनुअल करा सकेंगे।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में तेजी लायें
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के शहरी निकायों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में तेजी लायें। रांची में लगातार प्रयास के बाद भी इसे शुरू नहीं करा पाने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि राजधानी को चार जोन में बांट कर अलग-अलग कंपनी को काम दें। बैठक में बताया गया कि देवघर व गिरिडीह में इसका निर्माण पूरा हो चुका है। श्रावणी मेले के उदघाटन के दौरान इसका भी उदघाटन किया जायेगा। गोड्डा व चाकुलिया में ट्रायल चल रहा है। अन्य शहरी निकायों में भी इनका निर्माण जल्द शुरू हो जायेगा।
शहरी पेयजल आपूर्ति में हुआ बड़ा काम
बैठक में बताया गया कि 2015 तक राज्य में 81,216 घरों में ही पानी का कनेक्शन था, जो पिछले साढ़े चार साल में 2,12,226 घरों तक पहुंच गया। राज्य में अभी 42 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इनके पूर्ण होने के बाद 6,35,163 घरों तक पानी की आपूर्ति शुरू हो जायेगी। सितंबर तक गिरिडीह के 19723, चाकुलिया के 3610, लातेहार के 6454, गोड्डा के 11060 व रांची के 50 हजार घरों तक पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी। इनके अलावा कोडरमा, बासुकीनाथ, रांची पैकेज ए, धनबाद के माडा व फेज दो, हुसैनाबाद, देवघर व दुमका में नये प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जायेगा।
बैठक में नगर विकास मंत्री श्री सीपी सिंह, मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी, विकास आयुक्त श्री सुखदेव सिंह, नगर विकास विभाग के सचिव श्री अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार बर्णवाल समेत विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।