छत्तीसगढ़ : सरकारी अस्पतालों को मिलेंगी 39 डायलिसिस मशीनें
रायपुर: छत्तीसगढ़ में ‘इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन’ के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को एक माह में 39 डायलिसिस मशीन प्राप्त होंगी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और ‘फेयरफैक्स इंडिया चैरिटेबल फाउंडेशन’ ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के द्वारा अगले एक माह में 39 डायलिसिस मशीन प्राप्त होंगी।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को यह मशीन निःशुल्क मिलेंगी तथा इसकी मरम्मत तथा देखरेख ‘फेयरफैक्स इंडिया चैरिटेबल फाउंडेशन’ करेगा।
अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रितुराज रघुवंशी ने इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।
उन्होंने बताया कि नयी मशीन प्राप्त होने से डायलिसिस कराने वाले मरीजों को सहूलियत मिलेगी। डायलिसिस मशीन नए जिलों में तथा उन स्थानों पर स्थापित की जाएगी जहां डायलिसिस मशीन पुरानी है और मरीजों की संख्या ज्यादा है।