चंदवा: शहर से सटे देमटोली में कुएं से नावालिग छात्रा का शव बरामद, हत्या की आशंका
29 नवम्बर से गायब थी छात्रा, 2 दिसंबर को मिली कुएं डेड बॉडी
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे परिजन, किया एनएच जाम
चंदवा। चंदवा शहर से सेट डेमटोली स्कूल के समीप स्थित 20 फूटा कुएं से सोमवार की हेलो सुबह एक किशोरी की डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी से निकल गई। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद चंदवा पुलिस के द्वारा शव को कुएं से निकल गया। इसके बाद मृत किशोरी की पहचान गांव के ही तन्नू कुमारी के रूप में हुई।
मृतका चंदवा के प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा थी व बीते 29 नवंबर से अचानक गायब थी। जिसको लेकर परिजनों के द्वारा चंदवा थाना में लिखित आवेदन दिया था, परिजनों का आरोप है कि आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस के द्वारा गांव के संदिग्ध युवक रोशन उरांव को कब्जे में लेकर पूछताछ भी की थी लेकिन उसे छोड़ दिया गया व गायब होने के लगभग 72 घण्टे बाद छात्रा का शव घर के लगभग 200 मीटर दूरी स्थित कुएं से बरामद हुई। शव बरामदगी के बाद परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए व हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए शव के साथ इंदिरा गांधी चौक पर एनएच को जाम कर दिया। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार, सीओ जयशंकर पाठक आक्रोशित परिजनों व जाम कर्ताओं को समझने का प्रयास किया। लगभग आधे घंटे की कड़ी में सकट के बाद परिजन मन जिसके बाद सड़क से जाम हटा।
29 नवम्बर से गायब थी छात्रा, 2 दिसंबर को मिली कुएं डेड बॉडी
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे परिजन, किया एनएच जाम
चंदवा। चंदवा शहर से सेट डेमटोली स्कूल के समीप स्थित 20 फूटा कुएं से सोमवार की हेलो सुबह एक किशोरी की डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी से निकल गई। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद चंदवा पुलिस के द्वारा शव को कुएं से निकल गया। इसके बाद मृत किशोरी की पहचान गांव के ही तन्नू कुमारी के रूप में हुई। मृतका चंदवा के प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा थी व बीते 29 नवंबर से अचानक गायब थी। जिसको लेकर परिजनों के द्वारा चंदवा थाना में लिखित आवेदन दिया था, परिजनों का आरोप है कि आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस के द्वारा गांव के संदिग्ध युवक रोशन उरांव को कब्जे में लेकर पूछताछ भी की थी
लेकिन उसे छोड़ दिया गया व गायब होने के लगभग 72 घण्टे बाद छात्रा का शव घर के लगभग 200 मीटर दूरी स्थित कुएं से बरामद हुई। शव बरामदगी के बाद परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए व हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए शव के साथ इंदिरा गांधी चौक पर एनएच को जाम कर दिया। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार, सीओ जयशंकर पाठक आक्रोशित परिजनों व जाम कर्ताओं को समझने का प्रयास किया। लगभग आधे घंटे की कड़ी में सकट के बाद परिजन मन जिसके बाद सड़क से जाम हटा।