भाजपा नेता नीरज सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर दागे सवाल कहा सवालों पर क्यों बौखला रहे हैं मंत्री जी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
विधानसभा चुनाव नजदीकी आते ही स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता विपक्ष के निशाने पर हैं अब भाजपा नेता नीरज सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अपने परों तले जमीन खिसकता और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कल मानगो में मंत्री बन्ना गुप्ता जी के द्वारा आनन फानन 2 बार शिलान्यास हो जाने के पश्चात मानगो डिमना रोड में फ्लाईओवर के एक पिलर का काम शुरू किया गया। इस कार्यक्रम के मंच से मंत्री जी ने उनके द्वारा पश्चिमी विधानसभा में किए गए कार्यों की बात कह कर अपने आप अपना पीठ थपथपा रहे थे।
विगत दिनों मेरा द्वारा अखबार में विज्ञापन देकर और होर्डिंग के माध्यम से उनसे कुछ सवाल पूछे गए थे जो स्वास्थ्य मंत्री जी को नागवार गुजर रहा है। स्वास्थ्य
मंत्री जी आपसे मैं आपके स्वास्थ्य विभाग के विषय में कुछ सवाल अखबार के माध्यम से पूछना चाहता हूं कि पूरे कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम की बदहाली के बारे में रोजाना खबरें आती रहती हैं । कई मौकों पर मैंने खुद अस्पताल जाकर समस्याओं को देखा है और अनुभव किया है।
स्वास्थ्य मंत्री जी मैं आपसे पूछना चाहता हूं की क्या यह सही नहीं है की मरीज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जमीन पर अपने हाथों में स्लाईन की बॉटल पकड़े लेटे रहते हैं हुए हैं। कोई डॉक्टर या नर्स उनकी सूद लेने वाला नहीं होता है।
श्री सिंह ने कहा कि क्या यह सच नहीं है की पूरे अस्पताल में दावा, एंबुलेंस, कई प्रकार के होने वाले जांच के लिए, हड्डियों में लगने वाले रॉड या प्लेट की खरीदारी के लिए कुछ दलाल सरीखे लोग हमेशा अस्पताल के भीतर या आसपास घूमते रहते हैं और मजबूर गरीब परिवार के लोगों से पैसों की वसूली करते हैं।
क्या यह सच नहीं है की रोजाना कभी किसी मां के गर्भ में हीं नवजात की मृत्यु हो जाती है तो कभी इलाज के आभाव में किसी के घर का चिराग बुझ जाता है । ऐसे कितने परिवारों के घर के चौखट तक आप पहुंचते हैं और उन्हें क्या मुआवजा दिया जाता है
भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि क्या यह सच नहीं है की अस्पताल में जरूरत के हिसाब से स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों समेत सफाई कर्मचारियों की कमी है।उन्होंने कहा कि डॉक्टरों पर भी आपके स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था द्वारा अत्याचार किया जाता है।
बहरहाल चुनाव में अभी देर है परंतु विपक्ष की पूरी टीम स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साध रहे हैं देखना है कि आनेवाले दिनों में जिला कांग्रेस कमेटी और बन्ना गुप्ता टीम की रणनीति क्या गुल खिलाती है