बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश का अभ्यास वर्ग बेगूसराय के एम0आर0जे0डी महाविद्यालय में विधिवत उद्घाटन के साथ प्रारंभ हुआ। इस प्रदेश अभ्यास वर्ग का उद्घाटन संयुक्त रुप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के वरिष्ठ छात्र कल्याण पदाधिकारी डॉक्टर रमन त्रिवेदी, दक्षिण क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रघुनाथन आनंद जी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर ममता कुमारी, प्रदेश सह मंत्री श्री विक्की आनंद यादव एवं प्रदेश संगठन मंत्री डॉक्टर सुग्रीव कुमार ने किया।
यह अभ्यास वर्ग 21 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक चलेगी। इस अभ्यास वर्ग में बिहार प्रांत के सभी जिलों के विभिन्न स्थानों से विद्यार्थी परिषद के सभी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण में प्रोफेसर ममता कुमारी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण एवं समाज निर्माण में निभाई गई भूमिकाओं पर सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया ।वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दक्षिण क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री आनंद रघुनाथन जी ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 1948 से लेकर अब तक कई समस्याओं को समाधान देने का काम किया है ।उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थी परिषद ने हर हर विकट परिस्थिति में अपनी भूमिकाओं का सफल निर्माण भी किया है। उन्होंने कहा कि अभ्यास वर्ग के माध्यम से विद्यार्थी परिषद अपने कार्यकर्ताओं का वैचारिक रूप से विकास कर उनके व्यक्ति निर्माण करने का काम करती है जो बाद में चलकर समाज निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका निभाती है ।
उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में एक कुशल नेतृत्व खड़ा कर समाज के विभिन्न समस्याओं को समाधान तक ले जाने के लिए विद्यार्थी परिषद अभ्यास वर्ग के माध्यम से व्यक्ति निर्माण का काम करती है ।वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन त्रिवेदी ने विद्यार्थी परिषद के 1948 से लेकर अब तक किए गए विभिन्न कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया ।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने ना केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि सामाजिक एवं पर्यावरण क्षेत्र में भी देश को नई दिशा देने का काम किया है ।उन्होंने कहा कि कई प्रकार के क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय मुद्दों को सुलझाने में विद्यार्थी परिषद ने काफी अहम भूमिका निभाई है। धारा 370 से लेकर राम मंदिर की बात हो या पूर्वोत्तर क्षेत्र में देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाले समाज में विभेद करने वाले लोगों की बात हो, हमेशा विद्यार्थी परिषद ने सकारात्मक वातावरण के आधार पर समाज एवं देश को एकजुट करने का काम किया है ।विद्यार्थी परिषद अभ्यास वर्ग के माध्यम से व्यक्ति निर्माण का काम करती है और फिर जब व्यक्ति का निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाती है तब वह समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सामाजिक समस्याएं एवं समाजिक मुद्दों को समाधान तक ले जाने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रतिबद्धता के साथ काम करते हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिहार प्रांत के अभ्यास वर्ग में प्रांत सह संगठन मंत्री श्री अजीत उपाध्याय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री अजीत चौधरी जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।