केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने विवादित बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने अपने बयान में बेगूसराय से ही सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार और आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन को नाग और सांप कहा है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि मेरे खिलाफ नाग और सांप खड़े हैं. जो भी पहले सामने आएगा, उसका फन मरोड़ दिया जाएगा.
मेरी लड़ाई खुद से है- गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने कहा, ‘’दिल्ली और पटना से पत्रकार आकर मुझसे सवाल पूछते हैं कि आपकी टक्कर किससे है. मैं कहता हूं मेरी लड़ाई खुद से है. यहां विकृत राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के बीच लड़ाई है.’’ उन्होंने कहा, ‘’मुझसे किसी ने कहा है कि इस चुनाव में कई लोगों को अपनी औकात पता चल जाएगी.’’
कन्हैया और तनवीर हसन को नाग और सांप बताते हुए उन्होंने कहा, ‘’मेरे सामने नागनाथ और सांपनाथ है, जो भी पहले आएगा उसका फन कुचल दिया जाएगा.’’
बेगूसराय सीट पर दिलचस्प होने वाला है चुनाव
ध्यान रहे कि गिरिराज सिंह नवादा से सांसद हैं. एनडीए (बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी) में सीट बंटवारों के बाद नवादा की सीट एलजेपी के खाते में गई है. ऐसे में बीजेपी ने गिरिराज सिंह को बेगूसराय से उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि बेगूसराय सीट पर चुनाव दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि इस सीट से सीपीआई ने कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है. वहीं महागठबंधन ने तनवीर हसन को टिकट दिया है. ऐसे में चुनाव त्रिकोणीय होगा.
कन्हैया नागनाथ और तनवीर सांप नाथ: गिरिराज सिंह
previous post