बहरागोड़ा: मधुआबेड़ा गाँव से 27 कांवरिया पैदल पहुंचे चित्रेश्वर शिव मंदिर
बहरागोड़ा क्षेत्र के चित्रेश्वर शिव मंदिर सावन माह के दुसरे सोमवार को भक्तों की भीड़ उमड़ी. बहरागोड़ा प्रखण्ड के मधुआबेड़ा गाँव से 27 कांवरिया स्वर्णरेखा नदी घाटो से जल भरकर पैदल चलकर मंदिर पहुंचकर श्रद्धापूर्वक भगवान शिव पर जलाभिषेक किए
यहां सैकड़ों श्रद्धालु पूजा पाठ करने के लिए पहुंचते हैं. इस दौरान शिव मंदिर में सावन माह में दुसरे सोमवार को दूर-दूर से पूजा करने के लिए भी आते है।
शिव की पूजा करने और जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजारी ने मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं की मंत्रोच्चार कर पूजा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराई.
श्रावण माह में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं ओडिशा,पश्चिम बंगाल से आने से भीड़ लग रहते है. मौके पर कांवरिया बीजू बेरा,जगन्नाथ जाना,अनित नायक, मानास जाना, प्रकाश धाउडिया आदि उपस्थित थे।