केन्द्रीय विद्यालय टाटानगर के प्रांगण में पूर्वाह्न 10:00 बजे से वार्षिक क्रीड़ा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शहर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार IPS के द्वारा किया गया। इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि के रुप में अरुण सिंह, निदेशक, कल्पवृक्ष फाउंडेशन उपस्थित थें। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभात कुमार ने मशाल प्रज्ज्वलित करके किया।
विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सावित्री कुमारी ने अतिथियों के स्वागत उद्बोधन में अपने उदगार व्यक्त किये।
तत्पश्चात विद्यालय के चारो सदनों के विद्यार्थियों ने सुनियोजित तरिके से परेड प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि के शुभकामना संबोधन के बाद क्रीड़ा प्रतियोगिताएं आरंभ हुई।क्रीड़ा दिवस में लगभग 455 बच्चों नें भागीदारी की, जिसमें प्राथमिक विभाग के बच्चों ने सैक रेस, बैलून ब्रस्टिंग, 100 mts, 200 mgr,400mtr रेस में हिस्सा लिया, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के बच्चों ने भी पूरे जोश के साथ रेसिंग, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, रिले, फुटबॉल, उंची कूद, लंबी कूद इत्यादि प्रतियोगिताओं में भागीदारी की।
प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को विशिष्ट अतिथि ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
पूरे आयोजन के दौरान फस्ट ऐड एवं जल पान की समुचित व्यवस्था थी, जिसमें स्काउट एवं गाईड के बच्चों ने काफी श्रमपूर्वक सभी प्रतिभागियों को सेवा प्रदान की।
प्राचार्या सावित्री कुमारी के कुशल नेतृत्व में क्रीड़ा दिवस का सफल आयोजन अपने अंजाम तक पहुंचा। कार्यक्रम के दौरान मैदान में खेल शिक्षक श्री संदीप महतो के साथ श्री नवीन कुमार, श्री रामानुज कुमार, श्रीमती रीना रानी सिजुई एवं श्रीमती रमोला सोरेन ने सभी प्रतियोगिताओं की निष्पक्ष संपादन किया। वरिष्ठ शिक्षक श्री योगेंद्र कुमार, श्री एस.आर. खा़न, श्री संजय सिंह, श्री ए अंसारी, श्री क्लीमेंट इंदवार एवं मनोज कुमार झा इत्यादि आयोजन में उपस्थित रहें। प्रेस मिडिया के सम्मानित प्रतिनिधि भी कार्यक्रम का हिस्सा बनें।
मंच संचालन श्रीमती गायत्री लकड़ा तथा परमानन्द ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डा० प्रज्ञा मोहन ने किया।