आजसू जिला प्रवक्ता अप्पु तिवारी में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारतीय सैनिकों के प्रति पूरा देश एकजुट होकर जीस फैसले के प्रति अपना भरोषा दिखाया है उसका प्रतिफल परिणाम सामने आया है और इस तरह के हमला से पाकिस्तानी आतंकवादी के मनोबल को गहरा झटका लगा है और ऐसे कार्य तबतक जारी होने चाहिए जबतक पूरा आतन्कावाद का सफाया नही हो जाता है साथ ही जिस तरह के भरोषा पूरा देश ने भारतीय प्रधानमंत्री के प्रति के रखा था उसपर100 प्रतिसत खरा उतरने का प्रयास किया है ,परन्तु आतन्कावाद के खिलाफ हर फैसले के साथ देश खड़ा है बशर्ते देश के प्रति बढ़ रहे आतन्कावाद का खात्मा ना हो जाये
देश के वीर सैनिको की शहादत को सच्ची श्रधांजलि है आज का हमला :अप्पु तिवारी
previous post