जनसेवा में भागीदारी सुनिश्चित करने को संकल्प ले सभी का स्वागत करती है आजसू:–रामचन्द्र सहिस
आजसू पार्टी के विधायक रामचन्द्र सहिश के आवासीय कार्यालय में रालोसपा के जिला अध्यक्ष विमल मौर्या समेत पूरी जिला कमिटी के पदाधिकारी आजसू पार्टी के सदस्यता ग्रहण किये साथ ही आम आदमी पार्टी के यूथ जिला संयोजक श्री अशोक कुमार अपने समर्थकों के साथ पार्टी के सदयस्ता ग्रहण किये सभी सदस्यों को पार्टी विधायक और प्रधान महासचिव श्री रामचन्द्र सहिश और जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया ,अवसर पर विधायक श्री रामचन्द्र सहिश ने कहा कि आजसू के बढ़ते जनाधार और मजबूती में इन लोगो के आने से और मजबूती मिलेगी साथ ही जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह के सराहनीय प्रयास से ही लोगो का रुझान आजसू पार्टी और पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश महतो के प्रति बढ़ा है और निश्चित ही आने वाले समय मे इनलोगो का पार्टी में अहम भूमिका होगी और पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो जी के विचारों और पार्टी के सिद्धांतों से प्रेरित होकर निरन्तर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने पार्टी में शामिल सभी नव सदस्यों को स्वागत और पुनः बधाई देते हुए नए दायित्व को निर्वाहन करने का प्रयास करेंगे और आपके मान सम्मान का ख्याल सदैव आजसु पार्टी रखेगी
पार्टी में मुख्य रूप से शामिल रालोसपा के जिला अध्यक्ष विमल मौर्या,जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,रणजीत कुमार शर्मा समेत पूर्ण कार्यकारणी रणजीत कुशवाहा,सन्तोष सिन्हा,शशिभूषनकुमार,राजेश गुप्ता,बाबू मुंडा,विजय यादव,सैकड़ो समर्थकों के साथ सदस्यता लिए जबकि आम आदमी पार्टी के पूर्व यूथ जिला संयोजक अशोक कुमार ,जीतेन्द्र प्रसाद, रणजीत सिंह,अनिल महतो,समेत दर्जनों समर्थक शामिल हुये,
कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय सचिव प्रो रविशंकर मौर्या जबकि धन्यबाद जिला प्रवक्ता अप्पु तिवारी ने किया ,
अवसर पर मौजूद पार्टी के विधायक सह प्रधान महासचिव श्री रामचन्द्र सहिश,जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह,केंद्रीय सचिव प्रो रविशंकर मौर्या,जिला प्रवक्ता अप्पु तिवारी, चन्द्रेश्वर पांडेय,तश्वर खान,इमरान ॐ,प्रकाश भगत,समेत अन्य मौजूद थे ..