सोनारी मण्डल अध्यक्ष बने चंद्रा कर्मकार
आज दिनाँक 26 अगस्त दिन सोमबार को सन्ध्या 7 बजे सोनारी मण्डल का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष के रूप में चंद्रा कर्मकार,सचिव के रूप में कृष्णा दास, उपाध्यक्ष विष्णु महतो,रावत साहू,सह सचिव सूरज मुंडा,शुभचन्द बेहरा और कोषाध्यक्ष दीपक यादव को बनाया गया,नगर सदस्य में आशोक जैन ,रवि राजू,धनेश कर्मकार,और आमंत्रित सदस्य के रूप में मंगल महतो जी को बनाया गया,
बैठक की अध्यक्षता आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने करते हुए सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को पार्टी संविधान की शपथ दिलाते हुए बधाई और शुभकामना दी साथ ही पार्टी हित में कार्य करने की सलाह दी उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बतौर केंद्रीय सचिव श्री चन्द्रगुप्त सिंह ने कहा कि झारखण्ड राज्य के सर्वागीण विकाश के लिए जनता का झुकाव आजसू के तरफ बढ़ा है निश्चित ही आने वाला कल आजसू का है और जिस जोश के साथ युवाओ और महिलाओं का समावेश हुआ है यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि झारखण्ड के बेहतर भविष्य आजसू के हाथों और पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के कंधों पर होगी ..///
बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह,श्री चन्द्रगुप्त सिंह,अप्पु तिवारी, चन्द्रेशबर पाण्डेय, मनोज सिंह,अरूप मल्लिक,तश्वर खान,कंचन सिंह ,अशोक जैन समेत अन्य मौजूद थे ।