झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा न्यायिक कार्यों मे इस्तेमाल होने वाले स्टाम्प पेपर व स्टाम्प टिकट व वाकलतनामा के दामों मे बेतहासा वृद्धि के खिलाफ
झारखण्ड राज्य बार काऊंसिल के आवाहन पर राज्य भर के अधिववक्ताओं ने सोमवार को एक दिवसीय अपने आप को न्यायालय के के कार्य से अपने को दूर रखा
बता दे की झारखण्ड राज्य सरकार ने विगत दिनों तुगलकी फरमान जारी किया है जिसके तहत न्यायिक कार्यों मे इस्तेमाल होने वाले स्टाम्प पेपर, स्टाम्प टिकट एवं वाकलतनामो के दामों मे बेतहासा वृद्धि कर दी गई है,
और इसी के खिलाफ अधिवक्ता आंदोलन मे उतर चुके हैँ, सोमवार को राज्य भर सहित जमशेदपुर न्यायलय मे भी अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्यायिक कार्यों से दूर रखा, अधिवक्ताओं ने कहा की
[su_youtube url=”https://youtu.be/REGzBpEg5J0″]
न्यायलय मे बड़ी संख्या मे गरीब तबके के फरियादि अपनी फरियाद लेकर न्यायलय पहउंचते है, ऐसे मे न्यायिक कार्यों मे इस्तेमाल होने वाले तमाम
दस्तावेजों मे दामों मे वृद्धि से गरीब तबके की जनता पर आर्थिक बोझ बढेगा, और आम जनता की लड़ाई को अधिवक्ता लड़ रहे हैँ.