भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन, वाघा बॉर्डर पर जबर्दस्त स्वागत
भारत आए अभिनंदन, आगे मेडिकल चेकअप होगा वायु सेना के एयर वाइस मार्शल रवि कपूर ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया. अब आगे उनका मेडिकल चेकअप होगा। पाकिस्तान की जमीन पर लगभग 56 घंटे गुजारने के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन आज स्वदेश लौट रहे हैं. 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद शुक्रवार को एक मार्च तक की अवधि में भारत पाकिस्तान के रिश्तों में बेहद तल्खी रही और कूटनीतिक उठापठक देखा गया था. पाकिस्तान द्वारा भारत की जमीन पर हमले की कोशिश को नाकाम करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन PoK में चले गए थे. यहां पर पाकिस्तान फौज ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. इसके बाद भारत ने जबरदस्त राजनीतिक दबाव बनाते हुए पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने पर मजबूर किया।
राजनाथसिंह, अमित शाह, महेश शर्मा, अखिलेश यादव, सचिन तेंदुलकर समेत तमाम हस्तियों ने अभिनंदन के साहस को सलाम किया।
– अभिनंदन को मेडिकल के लिए भेजा गया।
– गडकरी ने कहा, अभिनंदन का लौटना सुकून देने वाली बात।
– राहुल गांधी का ट्वीट, वेलकम बैक और बहुत सारा प्यार।
एयरवाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा, वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को अभी अभी हमें सौंपा गया है। हम अपने पायलट को वापस पाकर खुश हैं।
– सैन्य अधिकारियों और पत्नी के साथ भारत लौटे अभिनंदन।