मगही भाषा के विकास ला अनोखी पहल ,विश्व मगही परिषद् और मगध न्यूज़ चैनल का “बतकही” नयका कार्यक्रम
नई दिल्ली, 13 सितम्बर 2024
विश्व मगही परिषद्, नई दिल्ली और मगध न्यूज़ चैनल “मगध के आवाज, भारत के आवाज” के संयुक्त तत्वावधान में मगही भाषा के विकास हेतु एक विशेष कार्यक्रम “बतकही” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 15 सितम्बर 2024 को दोपहर 2 बजे से प्रसारित किया जाएगा और इसे मगध न्यूज़ चैनल पर हर सप्ताह देखा जा सकेगा।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में नवादा (बिहार) जिले के प्रसिद्ध साहित्यकार, पत्रकार, मगही मनीषी और ‘मगही रत्न’ श्री राम रतन प्रसाद सिंह ‘रत्नाकर’ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके साथ ही जाने-माने साहित्यकार और पत्रकार डॉ. अशोक प्रियदर्शी जी भी अतिथि के रूप में नवादा से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालमणि विक्रांत भी शामिल होंगे , जो शेखपुरा जिले से संबंधित हैं।
कार्यक्रम का संचालन, स्वागत एवं तकनीकी सहयोग प्रोफेसर डॉ. नागेंद्र नारायण, अंतरराष्ट्रीय महासचिव, विश्व मगही परिषद् द्वारा किया जाएगा।
विश्व मगही परिषद् के सभी सदस्यों और मगही भाषा प्रेमियों को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
प्रोफेसर डॉ. नागेंद्र नारायण ने कहा की मगही भाषा के विकास के लिए मगध के हर विधा पर और हर क्षेत्र को कार्यक्रम में सम्मिलित करने की आवश्यकता है ।
उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी मगही भाषा के विकास ला अनोखी पहल ,विश्व मगही परिषद् और मगध न्यूज़ चैनल के तरफ से कार्यक्रम आयोजित की जाएँगी, ताकि मगही भाषा के विकास और संवर्धन के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें। विश्व मगही परिषद् के इस प्रयास से मगही भाषा को सम्मान दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे, जिससे मगही भाषा का संवैधानिक दर्जा प्राप्त करने का सपना जल्द ही साकार हो सके। प्रोफेसर डॉ. नागेंद्र नारायण ने कहा की अंतरराष्ट्रीय मगही चौपाल का 120वाँ कार्यक्रम “बतकही” नयका कार्यक्रम इसी उद्देश्य से किया जा रहा है ा
जय मगध, जय मगही, जय विश्व मगही परिषद्।
प्रोफेसर डॉ. नागेंद्र नारायण
भारतीय वास्तुकार, लेखक, कवि और प्रेरक वक्ता
अंतरराष्ट्रीय महासचिव
विश्व मगही परिषद्, नई दिल्ली