आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 97 वीं जयंती के मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार की ओर से एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी और पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने संयुक्त रूप से की. मौके पर महानगर भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई के कारण ही आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित हो सकी है. जनसंघ से लेकर भाजपा के स्थापन काल तक दिवंगत प्रधानमंत्री ने पार्टी को सींचा और संवारा. आज पूरे देश में उनके 97 वी जयंती के मौके पर सेवा और समर्पण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान शिविर के माध्यम से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी का रीढ़ बताया और उनकी हौसला अफजाई की. वही जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रक्तदान शिविर को अहम बताया. उन्होंने कहा रक्तदान शिविर के माध्यम से दिवंगत प्रधानमंत्री की याद में पार्टी के कार्यकर्ता बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.