स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में स्वीकृत योजनाओं की गुणवत्ता की किया जाँच,जनता से मिलकर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से संबंधित जानकारी प्राप्त किया
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में स्वीकृत योजनाओं की गुणवत्ता एवं निरिक्षण के साथ जो नए योजनाएं प्रारंभ हो रही है उन क्षेत्रों में जाकर जनता से मिलकर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से संबंधित जानकारी प्राप्त किया.मानगो सुमन होटल,जाकिर नगर, मंज़र काज़मी चौक,जाकिर नगर रोड 1 2 3 4 5 6, बावन गोड़ा चौक, कुली रोड, ईदगाह मैदान, जवाहर नगर रोड नo 14, हयात नगर लाल बिल्डिंग, संकोसाई रोड नo 5 के क्षेत्र का दौरा किया.मानगो सुमन होटल से आनंद विहार कॉलोनी तक,मानगो बड़ा हनुमान मंदिर से दीपा साही तक,Nh-33
हनुमान मंदिर से जेकेएस सोसायटी तक, जवाहर नगर रोड नंबर 14 क्रॉस रोड नंबर 13,ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 2 से रोड नंबर 7 तक सड़कें,रोड नंबर 10 वेस्ट ओल्ड पुलिया रोड आजाद बस्ती भाया जाकिर नगर,मानगो रोड नंबर 17 से नेशनल कमेटी बावन गोड़ा चौक ग्रीन वैली रोड तक,मानगो पारडीह रोड नंबर 17 से कुली रोड तक ओल्ड पुरुलिया रोड से सरायकेला बॉर्डर तक,आजाद नगर बावन गोड़ा चौक
और ईदगाह रोड नंबर 3 ग्रीन वैली तक,जवाहर नगर रोड नंबर 6 से कालिका नगर तक बनने वाले सड़कों का कार्य एक से दो दिन के अंदर प्रारंभ हो जाएगा.
इस दौरान मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता बम प्रसाद,सहायक अभियंता अभिषेक श्रेष्ठ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे..