बिग ब्रेकिंग: लव जिहाद का मामला आया सामने….
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत पांडेश्वर थाना क्षेत्र के खुटाडीह गांव के सेख नजरूल द्वारा जामताड़ा जिला अंतर्गत बागडेहरी थाना क्षेत्र के सटकी गांव की अन्य समाज की विवाहिता महिला को भगा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है| बागडेहरी थाना प्रभारी पंकज कुमार कालिंदी ने कहा कि परिजनों ने इस संबंध में बागडेहरी थाना में लिखित आवेदन दिया था जिस पर कार्यवाई करते हुए बागडेहरी पुलिस ने अजमेर शरीफ से दोनों को गिरफ्तार किया| जिसमें से नजरुल को जामताड़ा जेल भेज दिया गया है वहीं महिला को रिमांड होम पर भेज दिया गया है| बताते चलें दोनों पूर्व से शादीशुदा है| दोनों के बच्चे भी हैं|