हॉलीवुड के एक्टर जॉनी डेप ने अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ मानहानि का केस जीत लिया है. एक जूरी ने बुधवार को जॉनी डेप की पूर्व पत्नी एवं अभिनेत्री एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में डेप के पक्ष में फैसला सुनाया. हर्ड ने दावा किया था कि डेप ने अपनी शादी से पहले और बाद में उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. जूरी ने हर्ड का पक्ष सुना, जिसमें कहा गया कि डेप के वकील ने उन्हें बदनाम किया था और उनके दुर्व्यवहार के आरोपों को धोखा कहा था.
वर्जीनिया में सात सदस्यीय जूरी ने कहा कि डेप को हर्जाने के रूप में एक करोड़ 50 लाख डॉलर का भुगतान किया जाना चाहिए, जबकि हर्ड को 20 लाख डॉलर मिलने चाहिए. डेप ने दिसंबर 2018 के ऑप-एड में फेयरफैक्स काउंटी सर्किट अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया था. उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट में हर्ड के एक आलेख को लेकर मुकदमा किया था. डेप ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राप पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि जूरी ने मुझे मेरी जिंदगी वापस दे दी.
वहीं जूरी के फैसले पर हर्ड ने अपनी निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि यह फैसला महिलाओं के लिए एक झटके की तरह हैं. हर्ड ने भी अपने इंस्टग्राम पर जूरी के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है, ‘आज जो मुझे दुख हो रहा है, मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती.’
जब जूरी अपना फैसला सुना रहा था, उस वक्त कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में जॉनी के फैंस जमा थे. लोग अपने हाथों में अपने चहेते स्टार के समर्थन में बैनर लिए खड़े थे. ऐसे ही एक बैनर पर लिखा था- कोई फर्क नहीं पड़ता कि आज क्या होगा? जॉनी, आप एक विजेता हैं और पूरी दुनिया सच जानती है.’