विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय)अखिल भारतीय संयुक्त किसान संघर्ष समन्वय समिति ने लखीमपुर-खीरी किसान नरसंहार के खिलाफ शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया तथा उक्त अवसर पर उपस्थित किसानों ने गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा ऊर्फ टेनी की बर्खास्त करने एवं गिरफ्तार करने की मांग केन्द्र सरकार से किया । उक्त अवसर पर किसान नेता सह भाकपा के उप अंचल मंत्री अशोक राय, निर्वान प्रसाद यादव, पुर्व मुखिया सीताराम महंतों , रामपुकार सिंह, फुलेना यादव, सुशील यादव खेत मजदूर नेता मदन पासवान, मोहम्मद इस्लाम, किसान भोला चौधरी, नौजवान नेता विरेन्द्र कुमार दास, भाकपा शाखा मंत्री राम उचित तांती, शकील अहमद, सीताराम तांती, उपेंद्र दास सहित अन्य किसान एवं खेत-मजदूर उपस्थित थे।