सावधान जमशेदपुर वालो,नही तो आप हो सकते है इनका शिकार.. सभी थाना प्रभारियों को छानबीन करने का निर्देश
जमशेदपुर में इन दिनों लड़कियों का गैंग शहर के अलग अलग थाना क्षेत्र ।के पैसे मांगती नज़र आ रही है ।
लड़कियों का गैंग मुख्य सड़क से सटे ब्रांच सड़कों में आने जाने वाले राहगीरों से जबरन पैसे मांगती है ।
लड़कियां खुद को राजस्थान की बताती है । इतना ही नही पैसे मांगने के दौरान ये राहगीरों के बिल्कुल करीब सटने का प्रयास करती है।
इन लड़कियों के गैंग को मानगो डिमना रोड बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के मस्ज़िद गली परसुडीह के करनडीह चौक से एलबीएएम कॉलेज वाले रोड में देखा गया है ।
मीडिया वालों को देख लड़कियों का गैंग ऑटो पकड़ कर फरार हो जाती है। इन लड़कियों के गैंग से बचने की जरूरत है। इनके बातों में ना आये ।हालांकि इस बात की जानकारी एसएसपी डॉ एम तमिल वानन को दिए जाने पर उन्होंने संज्ञान में लेते हुए शहर के सभी थाना प्रभारी को इन लड़कियों के गैंग की छानबीन करने का निर्देश दिया है ।