■ *ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जेएसएलपीएस के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के सौजन्य से उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) के द्वारा “पलाश ब्रांड” का अनावरण किया गया।*
■ *ग्रामीण विकास विकास के तहत सखी मंडल की दीदियां बन रही स्वावलंबी, स्वरोजगार से आर्थिक व सामाजिक रूप से बन रही सशक्त – श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.), उप विकास आयुक्त*
जामताड़ा जिला के समाहरणालय के भू तल में ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा जेएसएलपीएस के माध्यम से विभिन्न स्वयं सहायता समूह की दीदियों के सहयोग से *”पलाश ब्रांड”* के नाम से विभिन्न स्वरोजगार की योजनाओं को जोड़ा गया है। जिस क्रम में आज दिनांक 31 दिसंबर 2020 को उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) द्वारा जेएसएलपीएस के तहत पलाश ब्रांड का रिबन काटकर अनावरण किया गया।
सखी मंडल की दीदियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सामग्री मड़वा आटा ,निमकी, सेव, पापड़ , मास्क ,स्वेटर ,साल दोना, साल पत्ता ,अगरबत्ती, साबुन, सजावटी सामग्रियों सहित अन्य वस्तुएं बनाई जा रही है। जिसे पलाश ब्रांड के तहत इसकी बिक्री की जाएगी।
उप विकास आयुक्त ने ब्रांड अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत सखी मंडल की दीदीयां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। जिससे एक नया आयाम मिल रहा है। महिलाएं इससे आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त हो रही है। साथ ही आत्मनिर्भर बन रही है। इस ब्रांड के तहत हस्तनिर्मित उत्पादों को बाजार में बेच कर मुनाफा कमा सकेंगे और लोगों को बेहद कम दर पर अच्छी क्वालिटी के उत्पाद को उपलब्ध कराएंगे। बाजार में इसके प्रचलन से जामताड़ा सहित समीपवर्ती जिलों में लोग पलाश ब्रांड की सामग्री को खरीद सकेंगे।