मुंबई. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज फॉरवर्ड धनराज पिल्लै का मानना है कि भारतीय महिला हॉकी टीम में टोक्यो ओलंपिक में सबको चौंकाने की क्षमता हैं और कप्तान रानी रामपाल तथा गोलकीपर सविता पूनिया भारत को पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं.
देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित 25 वर्षीय रानी ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है और उनके नेतृत्व में भारत ने एशियाई खेलों 2018 में रजत पदक जीता था और उन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में भी अहम भूमिका निभाई थी.
रानी ने अमेरिका के खिलाफ ओलंपिक क्वालीफायर में भारत के लिए विजयी गोल दागा था. वहीं गोलकीपर पूनिया टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी है और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में उन्होंने भी बड़ा योगदान दिया था.
धनराज ने मुदित दानी के चैट शो इन द स्पॉटलाइट के दौरान कहा, ‘‘रानी भारतीय महिला हॉकी टीम की अबतक सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं. मुझे लगता है कि रानी और गोलकीपर सविता भारत को टोक्यो ओलम्पिक में पदक जितवा सकती हैं. टीम ओलंपिक के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और मुझे उम्मीद है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.’’