बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 7 दिसंबर से
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मऊभण्डार स्पोर्ट्स क्लब परिसर में बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कमिटी कि वार्षिक आमसभा संरक्षक ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 7 दिसम्बर से 31वें क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का निर्णय लिया गया। टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए पहली नवंबर से दस नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन फीस पांच (5000) हजार रुपए तय कि गई है। क्रिकेट टूर्नामेंट कि विजेता टीम को डेढ़ लाख रुपए व उपविजेता टीम को एक लाख रुपए ट्रॉफी के साथ दिया जाएगा। सेमीफाइनल खेलने वाली दो अन्य टीम को 40-40 हजार रुपए ट्रॉफी के साथ प्रदान किये जाएंगे। साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले एक ही दिन होंगे। फाइनल मुकाबला फ्लड लाइट के बीच खेला जाएगा। प्रत्येक मैच से मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया जाएगा। फाइनल मैच के लाइव प्रसारण को लेकर भी चर्चा कि गई। वार्षिक आमसभा में पुरानी कमिटी को बहाल रखने का निर्णय लिया गया। कमिटी के संरक्षक-ओमप्रकाश सिंह, अध्यक्ष-बीएन सिंहदेव, महासचिव-जयंत कुमार उपाध्याय, उपाध्यक्ष-गुरुवचन सिंह, नवनीत लाल पटेल, अजयब सिंह, सहायक सचिव-शक्ति प्रसाद धल, नरेन्द्र कुमार राय, अभिजीत रॉय और कोषाध्यक्ष-संदीप भट्टाचार्य को घोषित किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में आशीष राउल, चेतन सिन्हा, आतनु चटर्जी, संजय कुमार, नवल सिंह, अरिंदम मुख़र्जी, सपन पाल, जय नारायण खरवार, महमूद अली, संतोष दास, देवाशीष दास, परमजीत सिंह, चिन्मय पाणिग्राही, काशु हांसदा, संदीप चटर्जी, शंकर बानरा, दिनेश सिंह, मंतोष रॉय, जेएस धारीवाल, अखिल दास, परमजीत सिंह को शामिल किया गया है।




