राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर में महिलाएं हो जाएं सावधान, अगर आप अपने सोने के गहने को पॉलिश करवाने की सोच रहे हैं तो, सपने में घर में आए लोगों भरोसा ना करें, सोने के गहने को साफ करने के चक्कर में है तो पलक झपकते आपके सोने के गहने हो जाएंगे गायब, ताजा मामला जमशेदपुर के पाक़बरा थाना क्षेत्र के हर-हर गुड्डू का है, जहां गाने सफाई करने के नाम पर बाइक सवार दो युवक घर में घुसे और महिला को जबरन हाथ में केमिकल लगाकर उनके हाथ के बालों को साफ करने लगे, कुछ ही मिनट में महिला बेहोश हो गई, मौका देख युवक ने महिला के हाथ से सोने के बाल लेकर निकाल कर फरार हो गए, फिलहाल दोनों यूवको कि तस्वीर बाहर लगे cctv कैमरे में कैद हो गई है, वहीं सूचना मिलते ही बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले कि जांच में जूट गई है, इस घटना के बाद पूरे परिवार के साथ आस पास लोगों में डर का माहौल बना हुआ है l