जामताड़ा: सर्खेलडीह में देह व्यापार का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
जामताड़ा, 27 अप्रैल 2025 — वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि करमाटांड़ रोड स्थित सर्खेलडीह गांव के एक निजी आवास में अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा है। सूचना के आधार पर जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें पु०अ०नि० अलखनाथ चौबे, पु०अ०नि० सुनील कुमार सिंह, महिला हवलदार रानी हेम्ब्रम और महिला चौकिदार सरिता राय शामिल थीं।
टीम ने कार्रवाई करते हुए सर्खेलडीह स्थित रेखा वर्मन के आवास पर छापेमारी की। एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर भेजा गया, जिसने पुष्टि की कि शारीरिक संबंध बनाने के एवज में 1200 रुपये की मांग की जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने घर में दबिश दी, जहां एक कमरे के अंदर एक महिला और एक पुरुष को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया।
पूछताछ में महिला ने अपना नाम सोनम बीबी (पति- स्व. गुड्डु शेख, निवासी नामुपाड़ा, जामताड़ा) और पुरुष ने अपना नाम तैयब अंसारी (पिता- सिराजुद्दीन अंसारी, निवासी डुमरिया, थाना करमाटाड़, जामताड़ा) बताया। वहीं, घर की मालकिन रेखा वर्मन (पति- स्व. भरत प्रसाद वर्मन, निवासी सर्खेलडीह) ने स्वीकार किया कि वह कमीशन के आधार पर लड़के-लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार कराती थी और इसके बदले ग्राहकों से पैसे वसूलती थी।
पुलिस ने मौके से रेखा वर्मन, सोनम बीबी और तैयब अंसारी को गिरफ्तार कर 3/4/5 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। इस संबंध में जामताड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
थाना प्रभारी राजेश मंडल ने बताया कि अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और समाज को इस तरह के कृत्यों से मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।
जामताड़ा में पहली बार इतना बड़ा पुलिस का सफलता हाथ लगी है इस तरह करके कुछ अच्छी तरह से लिखिए एंकरिंग करना है थोड़ा भयानक ताकि अगर इंसान देख तो इस तरह देख करके कोई गलत हरकत ना करें इस तरह कर दे