मिजोरम के हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ की एक सशस्त्र सुरक्षा टुकड़ी को किया जाएगा तैनात
केंद्र सरकार ने मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक सशस्त्र सुरक्षा टुकड़ी को तैनात करने का आदेश दिया है।
यह अर्धसैनिक बलों की आतंकवाद रोधी सुरक्षा के अंतर्गत आने वाला 69वां हवाई अड्डा होगा। पूर्वोत्तर राज्य में पहली बार हवाई अड्डे की सुरक्षा को सीआईएसएफ के हवाले किया गया है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अनुसार, मिजोरम का एकमात्र हवाई अड्डा राजधानी आइजोल से लगभग 35 किमी उत्तर में मामित जिले में स्थित है। यह देश का पहला ऐसा हवाई अड्डा है जिसका निर्माण किसी राज्य सरकार द्वारा किया गया है।
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बल को 24 अप्रैल से हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा।’’
उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इसकी सुरक्षा कर रही हैं।
सीआईएसएफ के पास एक विशेष विमानन सुरक्षा समूह (एएसजी) है, जो देशभर के हवाई अड्डों की सुरक्षा करता है।
अधिकारी ने बताया कि सीआईएसएफ की टुकड़ी अन्य हवाई अड्डों की तरह, लेंगपुई हवाई अड्डे के प्रवेश और निकास को नियंत्रित करेगी, प्रस्थान करने वाले यात्रियों और उनके सामान की जांच करेगी और त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) के तहत सशस्त्र कमांडो को तैनात किया जाएगा जो खतरे या हमले की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करेंगे।