डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विशेष शैक्षणिक सत्र का आयोजन, छात्रों को बताया गया “अच्छे शिक्षक” बनने का मूलमंत्र
डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभागार में छात्रों के लिए एक विशेष शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र की रिसोर्स पर्सन पूर्व प्राचार्या, केरला समाजम मॉडल स्कूल की श्रीमती विजयम करथा रहीं। उन्होंने “अच्छे शिक्षक कैसे बनें” विषय पर छात्रों को मार्गदर्शन दिया।
श्रीमती करथा ने छात्रों को ए.एस.के सिद्धांत (ASK – Attitude, Skill, Knowledge) के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एक अच्छे शिक्षक में सकारात्मक सोच (Positive Attitude), आवश्यक कौशल (Skill), और विषय संबंधी ज्ञान (Knowledge) होना अत्यंत जरूरी है। यदि शिक्षक के पास ज्ञान नहीं है, तो वह छात्रों से सम्मान प्राप्त नहीं कर सकता।
उन्होंने शिक्षकों में कृतज्ञता की भावना और अंग्रेजी भाषा के ज्ञान की भी आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही उन्होंने “कर्म” की व्याख्या करते हुए बताया कि अच्छे कर्मों का फल हमेशा अच्छा ही होता है।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री मौसमी दत्ता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन पूजा पॉल द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की सचिव श्रीमती श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव श्रीमती सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल, समस्त शिक्षिकाएं और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस शैक्षणिक सत्र ने छात्रों को शिक्षक बनने की दिशा में प्रेरित किया और उन्हें मूल्यवान मार्गदर्शन प्रदान किया।