रामनवमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। रामनवमी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात की। इस दौरान समिति ने विभिन्न अखाड़ा समितियों से प्राप्त विभिन्न समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखते हुए समाधान की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से समिति ने मांग किया कि मानगो क्षेत्र में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का कार्य नवरात्रि और रामनवमी के दौरान अस्थायी रूप से रोका जाए, ताकि हिंदू नववर्ष यात्रा, कलश यात्रा, छठ महापर्व, नवमी जुलूस और रामनवमी शोभायात्रा सुचारू रूप से निकल सके। समिति ने बताया कि इन आयोजनों के दौरान भारी ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
इसके अलावा, फ्लाईओवर निर्माण के कारण कुछ अखाड़ा समितियों के अखाड़ा स्थल प्रभावित हुए हैं। समिति ने प्रशासन से मांग किया कि ऐसे अखाड़ों के लिए नए स्थान पर उपयुक्त व्यवस्था की जाए और उन्हें अखाड़ा निकालने की अनुमति प्रदान की जाए। साथ ही, डिमना चौक से मानगो चौक तक रामनवमी शोभायात्रा के दौरान स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग भी रखी गई।
जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने समिति की सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि रामनवमी से पहले सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि महोत्सव का आयोजन भव्य और निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो सके।
इस दौरान रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, अशोक सिन्हा, संयोजक प्रमोद तिवारी, कोषाध्यक्ष शंभू मुखी, सचिव अर्जुन शर्मा, सहसचिव राघवेंद्र मिश्रा, संतोष कालिंदी व अन्य मौजूद रहे।