बहरागोड़ा के बामडोल मनसा मंदिर के दुसरे वर्षगांठ पर निकली कलश यात्रा हो रहा है भव्य तैयारी
बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत अतंर्गत बामडोल गांव स्थित मां मनसा मंदिर के दुसरे प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ के 27 फरवरी से पारंभ होगी। जिसमें पूरी से आये हुए पुजारियों के द्वारा शुद्ध मंत्रोच्चार से गो पूजा, सूर्य पूजा, अग्नि पाठ, चंडी पाठ, मनसा देवी की हरिद्राधिवास किया जाएगा। महायज्ञानुष्ठान में 19 मौजा के ग्रामीण शामिल होंगे महायज्ञनुष्ठान के दिन हजारों भक्तों के बीच खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जाएगा । महायज्ञनुष्ठान 27 फरवरी से प्रंरभ होगा । 28 फरवरी स्वर्णरेखा नदी घाट से कलश लाकर स्थापना की जाएगी एवं 3 मार्च को सूर्य पूजा एवं गो पुजा के समाप्त होगा। इस भव्य तैयारी में कमिटी के सदस्य संजीव साव, गोलक बिहारी साव, सत्यवान साव, शशांक शेखर घोष आदि सदस्य जुटे हुए है।