लोक सभा आम चुनाव के मद्देनजर झारखण्ड की उपराजधानी दुमका में मतदाता को जागरूक करने के लिए स्वीप कोषांग ने बाईक रैली का आयोजन किया ।
यह रैली अम्बेडकर चौक से शुरू की गई और विवेकानन्द चौक होते हुए एसपी कॉलेज रसिकपुर दुधानी टीन बाजार नगर थाना होते हुए पुनः डीसी चौक पर समाप्त किया गया । इस स्लोगन के साथ यह रैली निकाली गई कि दुमका में है दम वोट करेंगे हम । इसी स्लोगन के साथ 80 प्रतिशत मतदान हो इसके लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया गया ।
जागो जागो जागो दुमका वासियों करो मतदान दुमका वासियों इस गाना के साथ जनसम्पर्क विभाग के कलाकार रैली को शहर में जगह जगह गाते नजर आए । वहीं रैली को झंडा दिखाने के लिए प्रशिक्षु आईएएस सुश्री प्रांजल के साथ अधिकारियों टीम मौजूद रही और रेशम के कीड़े का तख्ती बनाकर एक पहचान दिया गया है क्योंकि दुमका में रेशम की खेती अधिक होती है ।